औरंगाबाद

आप कौन हैं, खुलेआम राइफल लेकर क्यों चल रही हैं? वकील ने पूछा सवाल तो छीन लिया मोबाइल,देखे #ViralVideo

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो

औरंगाबाद में महिला सिपाही ने रौब दिखाते हुए वकील का मोबाइल छीनकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। मोबाइल लेकर महिला सिपाही और उसके साथ जो युवक था वह बाइक से फरार होने की फिराक में था। इसी दौरान अधिवक्ता ने उसके बाइक की चाबी निकाल ली।

औरंगाबाद शहर के धर्मशाला चौक पर एक महिला पुलिसकर्मी और एक वकील के बीच जमकर बहसबाजी की वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों के बीच काफी हंगामा हुआ। सड़क पर हंगामा होने के दौरान आवागमन भी बाधित हो गया। मामले से संबंधित वकील रौशन शर्मा ने बताया कि वे अपने घर टिकरी रोड से कचहरी जा रहे थे। इसी दौरान गणेश मंदिर के समीप उनके पीछे से एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक सवार गुजर रहा था। बाइक पर एक महिला नॉर्मल ड्रेस में राइफल लेकर बैठी हुई थी। राइफल के बट से वकील रौशन शर्मा को चोट लग गई। आवेश में महिला सिपाही का बाइक चला रहे युवक ने वकील को गाली दे दी। गाली देने के बाद दोनों के बीच बहस-बाजी शुरू हो गई। मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया। भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट गई। इसी दौरान नगर थाना का एक पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए और किसी तरह मामले को रफा-दफा करने में जुट गए। काफी देर बाद जब महिला सिपाही ने वकील का मोबाइल फोन वापस दिया तो अधिवक्ता ने उसके बाइक की चाबी वापस किया।

वकील रौशन शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। इस मामले पर महिला पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वह फरार हो गई। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कोई सूचना नहीं है। अगर किसी पक्ष द्वारा आवेदन मिलता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button