एसडीपीआई दफ्तर में ईडी की दबिश, खंगाला कागजात

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ में ईडी की दबिश की आंशका शायद दहशत फैला सकता है। महज छः महीने के अन्तराल अवधि में ही अलग-अलग वृतांत को ले पाकुड़ में ईडी की दबिश कई दफा हो चुकी है। जो अखबारों के पन्नों में सुर्खियां बटोरने की आलम है। वही गुरुवार को पाकुड़ स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के दफ्तर पर ईडी रेड पर हरकंप मच गया। लोग तरह- तरह की आंशका जता रहे थे कि आखिर ऐसी कौन-सी वजह रही होगी, जिसे लेकर पाकुड़ एसडीपीआई दफ्तर पर ईडी की दबिश हुई। गुरुवार की सुबह करीब 11:00 बजे ईडी की टीम एसडीपीआई जिला कार्यालय बल्लभपुर, पाकुड़ पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी। टीम में कई अधिकारी शामिल थे। वही टीम के साथ सुरक्षा जवान भी मौजूद थे। जिस वक्त ईडी की टीम पार्टी कार्यालय पहुंची, उस वक्त कार्यालय का शटर बंद था। करीब आधा घंटे बाद कार्यालय का शटर खोला गया। अचानक से उक्त स्थल पर सुरक्षा जवानों की तैनाती को देखते हुए लोग भौंचक्का रह गये। तब तक खबर फैल चुकी थी कि ईडी की टीम ने एसडीपीआई कार्यालय में छापामारी कर रही है। जिस कारण सुरक्षा जवान की तैनाती की गई है। पदाधिकारीयों ने कार्यालय के अन्दर मौजूद दस्तावेज को खंगालना शुरू किया। कई घंटे तक पदाधिकारीयों ने कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों को खंगालते रहे। सूत्रों की जानकारी के अनुसार ईडी ने मनी लांड्रिंग के आरोप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैज़ी को बीते मंगलवार को ही गिरफ्तार किया था। जिसकी खबर मीडिया में आई थी। मीडिया में आई खबरों की जानकारी के अनुसार ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को केरल के कोच्चि शहर से दिल्ली पहुंचने पर पूछताछ के बाद इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पाकुड़ में एसडीपीआई के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। सूत्रों की जानकारी के अनुसार पाकुड़ में एसडीपीआई पार्टी कार्यालय में ईडी की छापेमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक ईडी की कारवाई जारी था।