मोदी सरकार का केदारनाथ भक्तों को ऐतिहासिक उपहार: गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा

एनपीटी गुरुग्राम ब्यूरो
गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए स्वीकृत ₹4,081 करोड़ के रोपवे प्रोजेक्ट को एक ऐतिहासिक निर्णय करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाएगी, बल्कि सनातन संस्कृति और धार्मिक पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
केदारनाथ यात्रा में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जाएगा। वर्तमान में 8-9 घंटे की कठिन यात्रा को यह रोपवे मात्र 36 मिनट में पूरा करेगा। यह श्रद्धालुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए, जो अब बिना कठिनाई के भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
मुकेश शर्मा ने बताया कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बनने वाले इस रोपवे में ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3S) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस अत्याधुनिक प्रणाली की मदद से एक घंटे में प्रति दिशा 1,800 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिससे रोजाना 18,000 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे। यह तकनीक पूरी तरह सुरक्षित और उन्नत होगी, जिससे किसी भी मौसम में यात्रा संभव होगी।
मुकेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास पर दिया जा रहा विशेष ध्यान सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और आध्यात्मिक पर्यटन को सशक्त करने का एक सशक्त उदाहरण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि “मोदी जी का नेतृत्व हमारी धार्मिक विरासत को संरक्षित और समृद्ध कर रहा है। केदारनाथ पुनर्निर्माण, द्वारका कॉरिडोर, राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर – ये सब हिंदू आस्था के गौरव को पुनर्स्थापित करने की ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं।”
मुकेश शर्मा ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जाते हैं। यह रोपवे परियोजना उनके लिए अत्यंत लाभकारी होगी। अब वरिष्ठ नागरिक और असमर्थ भक्तजन भी बिना किसी कठिनाई के बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।