झारखंड
झारखण्ड पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कई जिले के 68 आरोपी गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप

एनपीटी,
झारखण्ड के लातेहार, गढ़वा और पलामू में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के तहत विभिन्न अपराध के 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्ट्राइक में 171 वॉरंट का निष्पादन किया गया है, जबकि 3 के खिलाफ कारवाई की गई है। पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर पलामू, गढ़वा एवं लातेहार में स्पेशल ड्राइव चलाया गया था। इसी स्पेशल ड्राइव में फरार 68 आरोपी पकड़े गये है। गंभीर अपराध के मामले में 27, जबकि अन्य अपराध के मामले में 41 आरोपी पकड़े गये हैं। 3 फरार आरोपियों की घर की कुर्की करके जब्ती की कार्रवाई की गई है।