मैनपुरी में भाकियू भानू से एड0 अमित जौहरी को जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी।

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
मैनपुरी – भारतीय किसान यूनियन (भानु)के नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुलश्रेष्ठ(एड.)और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोल्डी गौतम को नगर के भांवत रोड स्थित एक मैरिज होम पर स्वागत किया गया। जिसमें एड0 अमित जौहरी को जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रदीप कश्यप को जिला सचिव,शिवानी चौहान को विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष,मोनिका सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष और आशु गौर को सदस्य पद की सदस्यता दिलाई गई।
युवा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुलश्रेष्ठ ने कहाकि किसानों की समस्याओं का समाधान और उनके हक के लिए लड़ाई लड़ना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। भाकियू भानु लगातार किसानों की आवाज को बुलंद कर रहा है। किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोल्डी गौतम ने कहाकि किसानों को खाद, पानी, बीच की किल्लत न हो। उनकी समस्याओं को समय पर निस्तारण कराया जाये।
एड.अमित जौहरी ने कहाकि किसानों के सम्मान के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला सचिव प्रदीप कश्यप, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवानी चैहान, प्रदेश उपाध्यक्ष मोनिका सिंह, सदस्य आशु गौर, पंकज यादव, पूनम राठौर, दीपक चैहान, प्रभात कुशवाह, राजन चैहान, टीटू चैहान, अतुल चैहान,प्रभात कुशवाह,आकाश सचिन यादव,एड.विकास नंदन कुलश्रेष्ठ,एड.आलोक यादव,जतिन चौहान,राकेश राजपूत,गौरव अग्निहोत्री,आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।