लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता के जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! नाना होटल अजमेर बाईपास पर पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही सभी सैकड़ो की संख्या में पधारे कार्यकर्ताओं का हृदय से हार्दिक हार्दिक आभार!सभी कार्यकर्ताओं की इच्छाअनुसार एवं भारतीय जनता पार्टी के टोंक जिला अध्यक्ष आदरणीय श्रीमान चंद्रवीर सिंह जी चौहान साहब, हाडोती क्षेत्र में युवाओं की शान आदरणीय श्रीमान बद्री की गोचर, शिव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आदरणीय शिवजी रामजी चौधरी साहब के विशेष निवेदन पर दत्ता साहब को घोड़ी पर सावर होकर, पटाखे की आतिशबाजी, डीजे के साथ नृत्य करते हुए नाना होटल पैलेस के रिसेप्शन में पहुंचकर श्रीमान राजीव दत्ता साहब का स्वागत सम्मान किया गया!
साथ हि जन्मदिन के उपलक्ष में अग्रिम शुभकामनाएं सहित केक काटकर बधाई दी!
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा साथ में सहयोग करता के रूप में नाना होटल के संचालक आदरणीय बड़े भाई साहब राजेश जी मीणा, देवली के युवा नेता शर्मा क्लासेस के डायरेक्टर बड़े भाई पंकज जी शर्मा, बृजराज सिंह जी खींची मंडल अध्यक्ष, पूर्व सरपंच जय सिंह जी मीणा, आदरणीय श्रीमान आनंद जी मीणा, युवा तरुणाई सान युवा भविष्य हनुमत सिंह शक्तावत, युवा नेता शिव साहू, गजेंद्र नरणिया, विक्की मीणा, अरविंद मीणा, महेंद्र मेघवंशी, सुनील मीणा, हरिराम मीणा, दिलखुश मीणा आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद