ट्रकों की चोरी दिखाकर ट्रकों के नंबर प्लेट बनाकर बेचने वाला गैंग में दो ट्रक के साथ 5 गिरफ्तार

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली । ट्रक चोरी करने व ट्रको की नम्बर प्लेट,आरसी कूट रचित तरीके से तैयार करने वाले अभियुक्त और उसके पाच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कैंट थाना क्षेत्र में बरेली व अन्य जनपदो मे ट्रक चोरी करने तथा फाइनेंस से सम्बन्धित ट्रको की चोरों के झूठे मुकदमे कोर्ट से लिखाकर क्लेम लेने वाले गैंग से शाकिर उर्फ भूरा मास्टर पुत्र चाऊ खां निवासी मोहनपुर थाना कैण्ट, आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मजरिया थाना बहेड़ी

को थाना आंवला क्षेत्र से चोरी किए गए ट्रक को अभियुक्तो के कब्जे से मय दो अदद फर्जी नम्बर प्लेट के साथ मारिया फैक्ट्री के पास पुराना कमेला से गिरफ्तार किया अभियुक्त शाकिर उर्फ भूरा की निशादेही पर ट्रांस पोर्ट नगर बरेली मे अभियुक्त सोहेल की दुकान पर खड़े ट्रक में चेसिस व इन्जन को गिलण्डर से घिसकर नष्ट करते हुए मौके से सोहेल पुत्र इरफान अली निवासी पदार्थपुर थाना बिथरी चैनपुर, सैफउद्दीन पुत्र अनीसउद्दीन निवासी रोहिली टोला थाना बारादरी, ईशाक अली पुत्र सूखा शाह निवासी पचदोरा दोरिया थाना भोजीपुरा के साथ गिरफ्तार किया ईशाक अली की जामा तलाशी से दाहिनी जेब से थाना कैण्ट मैं दर्ज ट्रक चोरी से सम्बन्धित मुकदमे की छाया प्रति बरामद हुयी तथा उसके बायें हाथ में पकड़े मोबाइल खुलवाकर चेक किया गया तो उसके वॉटसएप में थाना फतेहगंज पूर्वी व अलीगंज,थाना सिकन्द्राऊ जनपद हाथरस कई अन्य थाने से संबंधित मुकदमा के प्रपत्र मिले चेक करने पर दो अदद ट्रक की नम्बर प्लेट भी मिली जानकारी करने पर थाना सुभाषनगर व सिरौली जो कि अभियुक्त इशाक द्वारा कोर्ट से सेटिंग करके लिखाना बताया अभियुक्तों ईशाक , सोहेल , सैफउद्दीन द्वारा एक स्वर बताया गया कि वह लोग ईशाक , सोहेल , सैफउद्दीन , शाकिर उर्फ पूरा मास्टर , आरिफ , बाबू , अदनान , व अनीसउद्दीन काफी बर्षों से ट्रकों को चोरी करने तथा फाइनेंस के ट्रक खरीदकर कोर्ट से उनकी चोरी की झूठी सूचना देकर मुकदमे लिखबाकर फाइनेंस कम्पनीयों से सेटिंग कर के उनसे क्लेम लेने तथा आरटीओ में सेटिंग करके ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर उनकी आरसी, इन्सोरेन्स आदि कम्पलीट फाइल तैयार कराकर चोरी हुये ट्रकों
के इंजन व चेसिस नम्बर आदि बदलबाकर फर्जी तैयार करायी हुयी नम्बर प्लेट लगाकर अच्छे दामों में बेच देते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया गया कि हमारा पूरा गैंग काफी समय से ट्रक चोरी करने तथा जो ट्रक मालिक लोन की किस्ते नही दे पाते है उन्हें पैसों का लालच देकर या तो ट्रक मालिक की तरफ से या किसी जानने वाले व्यक्ति को ट्रक ड्राइवर बनाकर उससे ट्रक चोरी की झूठी सूचना कोर्ट में दिलबाकर मुकदमे लिखवाकर फाइनेंस कम्पनीयों से सेटिंग करके क्लेम लेकर हम पूरा गैंग व ट्रक मालिक आधा आधा बांट लेते हैं चोरी किये जो ट्रक पुरानी हालत में होते है उन्हे हम अन्य जनपदों में बड़े कबाड़ीयों को कटबा देते हैं तथा चोरी किये या लोन वाले जो ट्रक नये व अच्छी हालत में होते हैं उनसे एक तरफ तो हम ट्रक चोरी की झूठी सूचना कोर्ट में दिलबाकर मुकदमे लिखबाकर फाइनेंस कम्पनी से सेटिंग करके क्लेम ले लेते हैं तथा दूसरी तरफ आरटीओ से सेटिंग करके नये नम्बर की फर्जी फाइल तैयार कराकर उन ट्रकों पर वह नयी नम्बर की प्लेट व फाइल ग्राहकों को दिखाकर ट्रक बेच कर दोहरा मुनाफा कमाते है हम लोगों में प्रत्येक का अलग अलग काम होता है गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।