खैरथल

जिला कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक, होली और रमजान के मद्देनजर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर दिया जोर

एनपीटी खैरथल ब्यूरो

खैरथल-तिजारा, 7 मार्च। आगामी त्यौहार होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए, जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है, और इसे किसी भी प्रकार की अफवाहों या गलतफहमियों से प्रभावित नहीं होने देना चाहिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने सभी नागरिकों से सौहार्द और एकता बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा हमारे यहां गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है, और हमें इसे बनाए रखना है। सभी धर्मों के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं।

पुलिस उपाधीक्षक खैरथल राजेंद्र सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। होली के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और रमजान के मद्देनजर धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की प्रतिबद्धता जताई। शांति समिति के सदस्यों ने तेज आवाज में डीजे बजाने से बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी तथा त्योहारों पर अनावश्यक हुड़दंग न हो इस हेतु तेज आवाज में डीजे बनाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन को सख्त कार्यवाई कर डीजे जब्त करने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों से बचें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र सिंह, डिप्टी एसपी तिजारा शिवराज, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता नगर परिषद भिवाड़ी सहित शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

समिति के सदस्य टिल्लू शर्मा ने बताया  अंडर ब्रिज  के अंदर होमगार्ड की तैनाती रात 8:00 बजे तक करने की बात उठाई सदस्य रवि चौधरी व परमानंद लखानी ने डीजे के ऊपर नियमित पाबंदी लगाने का प्रस्ताव दिया शहर मे देर रात्री तक तेज ध्वनि के डीजे बेरोकटोक बजते है बोर्ड परीक्षार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है 

दूसरी ओर लोगों का कहना है कि बैंठक के प्रस्ताव,  निर्णय धरातल पर दिखाई देगे ये समय बताएगा बैठकें करना तो यहां ऊपरी आदेशों को पूरा करना ही रहा है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button