राजस्थान
लालगढ़ में कृषि एवं उद्यानिकी का आयोजन किसानों को दी उन्नत तकनीकी की जानकारी

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
अरनोद – सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत लालगढ़ में जनजाति कृषकों को सब्जी मिनीकिट वितरण एवं एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें किसानों को उन्नत तकनीकी की जानकारी दी गई इसके साथ ही किसानों की उन्नत किस्म के सब्जियों के मिनीकिट का वितरण किया गया उपनिदेशक उद्यान रामकिशन वर्मा, सहायक निदेशक संपतराम मीणा, नंदकिशोर प्रजापत सहायक कृषि अधिकारी उद्यान, रतनलाल मीणा सहायक कृषि अधिकारी, जगदीशचंद मीणा आशुतोष मालवीय कृषि पर्यवेक्षक, सरपंच उदयलाल मीणा और समस्त वार्ड पंच उपस्थित रहे। इसके साथ ही यहां आयोजित कार्यक्रम में किसानों की गर्मी में की जाने वाली खेतों में हंकाई का लाभ बताया ग