औरंगाबाद
बिहार सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील भोजपुरी गीतों पर रोक लगा दी।

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो
- बिहार सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए सार्वजनिक वाहनों, ऑटो, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर डबल मीनिंग और अश्लील भोजपुरी गीतों के प्रसारण पर सख्त रोक लगाने का आदेश दिया है। पुलिस मुख्यालय से जारी इस निर्देश का उद्देश्य समाज में बढ़ती अश्लीलता पर लगाम लगाना और भोजपुरी संस्कृति की गरिमा को बनाए रखना है।
- भोजपुरी भाषा अपनी मिठास और लोकसंस्कृति के लिए जानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कुछ गैर-जिम्मेदार लोगों द्वारा इसे गलत दिशा में मोड़ा गया है। द्विअर्थी और अभद्र गीतों ने समाज में नकारात्मक प्रभाव डाला है, खासकर युवाओं पर। ऐसे में बिहार सरकार की यह पहल स्वागत योग्य है।
- अब यह प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि इस आदेश को सख्ती से लागू करे और दोषियों पर कार्रवाई हो। इसके अलावा, आम जनता और कलाकारों को भी यह समझना होगा कि भोजपुरी की असली पहचान शिष्ट और सुसंस्कृत गीतों में है, न कि फूहड़ता में।
संस्कृति बचाइए, भोजपुरी की गरिमा बनाए रखिए!