महोत्सव में पंद्रह दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ समापन,

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर महरौनी नगर पंचायत के तत्वाधान में चल रहे महरौनी महोत्सव मेला अंतर्गत 15 वें दिवस सद्भावना मंच पर कीर्तिशेष दादा भागचंद जैन सिलौनिया की स्मृति में फैंसी ड्रेस और डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वीरेन्द्र जैन डोंगरया और विशिष्ट अतिथि अनिल जैन सिलौनिया ने मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र डोंगरया ने महरौनी महोत्सव आयोजन की सराहना करते हुये, इसके सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नगर के लिये एक बडी भव्य सौगात है, जिससे महरौनी की नवांकुर प्रतिभाओं को निखारने हेतु बेहतर मंच प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस के अंतर्गत छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक रूप धारण किये। जिनमें प्रमुख रूप से रानी लक्ष्मीबाई, भारतीय सैनिक, स्व.भागचंद जैन, प्रिंसेज , पापा की परी , रामभक्त और पान वाला के रूप दिखाकर बच्चों ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। वहीं बच्चों ने अनेक ग्रुप और सोलो डांस की प्रस्तुति दी।
फैंसी ड्रेस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चों से प्रश्नोत्तर हुये। निर्णायक के रुप में माही त्रिपाठी और कर्णिका बडौनिया ने बच्चों से रोचक संवाद किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन रवि खरे और सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया। अंत में महोत्सव प्रमुख दुष्यंत बडोनिया ने सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां, अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, संजय पांडेय भारत, कुलदीप खरे एडवोकेट, हृदयेश गोस्वामी, सूर्यकांत त्रिपाठी, रवि खरे, दिनेश श्रीवास्तव, पूरन पाटकार, अभय दुबे टिंकू, नितिन जैन शास्त्री ,जितेन्द्र पालीबाल, छोटू राय,मुकेश नायक, आनंद त्रिपाठी, अमित नायक, राजू पेंटर, पार्षद अनूप अहिरवार, नीलेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, पवन बजाज, प्रेमनारायण साहू, उदयभान सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, जाकिर अली,रवि अहिरवार , सौरभ लखपति, सुरेश अहिरवार, सौरभ सेन, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।