गुरुग्राम

खाटू नगरी में श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव: विधायक मुकेश शर्मा द्वारा विशाल सेवा शिविर और भंडारे का आयोजन

एनपीटी गुरुग्राम ब्यूरो

गुरुग्राम, 8 मार्च: खाटू नगरी में इन दिनों श्रद्धा और भक्ति की अविरल धारा बह रही है। श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव के पावन अवसर पर गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा जी द्वारा खाटू धाम में आयोजित विशाल सेवा शिविर में विधायक मुकेश शर्मा ने संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा जी के साथ श्याम दरबार में हाज़िरी लगाकर बाबा श्याम को प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा द्वारा खाटू धाम में विशाल सेवा शिविर और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है, जहां लाखों श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। शिविर में भक्तों के लिए विशेष रूप से सुसज्जित दरबार बना है, जहां वे बाबा श्याम के दर्शन कर सकते हैं। श्रद्धालुओं को दिन-रात प्रसाद वितरण की व्यवस्था है। दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए आरामदायक रुकने की व्यवस्था है।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने कहा, “विशाल भंडारे में श्रद्धालु प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं और सेवा कार्यों में सहभागिता निभा रहे हैं। बाबा श्याम से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें सदैव धर्म, सेवा और भक्ति के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करें।”

श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव 28 फरवरी से शुरू हुआ है और 11 मार्च 2025 तक चलेगा। पूरे देशभर से लाखों श्रद्धालु मुकेश शर्मा जी के शिविर – रिंगस रोड, गोल्डन वाटर पार्क के पास, सावरथिया धर्मशाला के नजदीक स्थित इस शिविर में पहुंच रहे हैं और बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं।

खाटू धाम में आयोजित इस सेवा शिविर और भंडारे से श्रद्धालु अभिभूत हैं। भक्तों का कहना है कि विधायक मुकेश शर्मा जी द्वारा हर वर्ष आयोजित यह शिविर न केवल धार्मिक आयोजन बल्कि एक महान सेवा कार्य भी है, जिससे लाखों भक्तों को लाभ मिलता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button