डीआईओएस के निर्देश पर अब स्कूलों में रखे जाएंगे सेनेटरी पैड

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली । गुरुनानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा ने स्कूल टाइम मे मासिक धर्म (पीरियड्स) आने के दौरान कॉलेज प्रशासन से सेनेटरी पैड मांगा था। इस पर शिक्षिका ने उसे क्लासरूम से बाहर कर दिया। इस मामले में छात्रा के पिता ने राज्य महिला आयोग, महिला कल्याण विभाग, डीएम और डीआईओएस से लिखित शिकायत की थी। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने दो सदस्यों की जांच कमेटी गठित कर दी है। स्कूलों में सेनेटरी पैड रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आरोपों की जांच के लिए डीआईओएस ने 27 जनवरी को खुद स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्या और शिक्षिका से मामले की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही छात्रा से भी बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्रा के घर जल्दी चले जाने के करण बातचीत नहीं हो सकी।
डीआईओएस के अनुसार मामले में जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट बन रही है, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना के संबंध में छात्र के पिता ने कॉलेज प्रशासन के इस संवेदनहीन रवैये की लिखित शिकायत राज्य महिला आयोग, महिला कल्याण विभाग, डीएम और डीआईओएस से की थी। इस मामले में दो सदस्यी कमेटी जांच कर रही है।