गुरुग्राम में खाटू धाम फाल्गुन मेले में उमड़ा भक्ति का सैलाब

एनपीटी गुरुग्राम ब्यूरो
गुरुग्राम, 10 मार्च: फाल्गुन महीने में आयोजित खाटू धाम के पावन फाल्गुन मेले में इस वर्ष भी अपार श्रद्धा और भक्ति की गूंज सुनाई दी। मेले के दौरान विधायक मुकेश शर्मा जी द्वारा आयोजित विशाल शिविर में लाखों श्याम भक्तों ने सेवा व दर्शन का लाभ उठाया। इस भक्तिमय अवसर को और अधिक विशेष बनाने के लिए सुप्रसिद्ध भजन सम्राट गायक कन्हैया मित्तल जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से ऐसा आध्यात्मिक माहौल बनाया कि हर भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठा।
शिविर में उपस्थित श्रद्धालु कन्हैया मित्तल जी के मधुर भजनों से मंत्रमुग्ध हो गए। जब उन्होंने “गजब मेरे खाटू वाले” और “खाटू वाले श्याम धनी” जैसे भजन गाए, तो पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो गया। उनकी संगीतमयी प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबो दिया और हर भक्त स्वयं को श्री श्याम प्रभु के चरणों में आत्मसमर्पित करने को आतुर दिखा।
इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा जी ने कहा, “खाटू श्याम जी की कृपा से यह आयोजन हमेशा इसी तरह भक्ति और प्रेम से ओत-प्रोत बना रहे। यह शिविर बाबा श्याम के भक्तों की अटूट श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है। वहीं, भजन गायक कन्हैया मित्तल जी ने भी विधायक जी की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा, “मुकेश शर्मा पहलवान जी बाबा श्याम जी की कृपा से कई वर्षों से समाजसेवा से जुड़े हैं। वे वर्षों से बाबा श्याम के भक्तों की सेवा कर रहे हैं और विशाल सेवा शिविर का आयोजन कर रहे हैं। बाबा की कृपा हुई कि वे विधायक बने और अब गुरुग्राम की सेवा कर रहे हैं। यह निश्चित है कि वे आगे भी इसी तरह निरंतर सेवा करते रहेंगे।”
ज्ञात हो कि विधायक मुकेश शर्मा द्वारा पिछले कई वर्षों से निरंतर यह विशाल शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में बाबा श्याम का भव्य दरबार, भक्तों के लिए 24 घंटे विशाल भंडारा, ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं मौजूद रहती हैं। यह शिविर प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजित किया जाता है, जिससे हर भक्त को बिना किसी परेशानी के खाटू धाम में दर्शन और सेवा का पुण्य प्राप्त हो सके।