खैरथल श्री खाटू श्याम रंग रंगीला का दो दिवसीय फाल्गुनी उत्सव

शहर में निकली भव्य निसान यात्रा: जागरण भण्डारा आज
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल : पुरानी मंडी स्थित श्याम मंदिर मे दो दिवसीय फाल्गुनी उत्सव का आयोजन शुरू हुआ शहर मे भव्य निशान यात्रा निकाली गई। सैकड़ों भक्तो का निसान के साथ गाजे बाजे के साथ भक्ति और सेवा का एक अनूठा संगम, श्री खाटू श्याम रंग रंगीला फाल्गुन मेला इस वर्ष भी भव्यता के साथ जारी है।
शहर के श्री श्याम मंदिर पुरानी अनाज मंडी से विशाल श्याम निसान ध्वज यात्रा खैरथल के खाटू धाम मंदिर से शुरू होकर चालीस फुटा,किशनगढ रोड,मातोर रोड होकर तिरंगा मार्केट होती हुई मंडी श्याम मंदिर पहुची । श्याम निसान ध्वज यात्रा का कस्बे के विभिन्न मार्गो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जगह जगह लोगो ने प्रसाद वितरण किया रविवार शाम पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री श्याम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विशाल श्याम निसान ध्वज यात्रा निकाली गई,जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस मंदिर को पहुंची ।डी जे की धुन पर श्याम प्रेमी नाचते गाते नजर आए। सैकड़ों श्याम प्रेमी द्वारा शीश के दानी के जयकारे के साथ उत्साह पूर्वक कस्बे में चले इस अवसर पर श्याम प्रेमी कमल शर्मा, रजनीश बंसल, राकेश प्लांटू,भीम तिवारी, राजीव शर्मा,अमन शर्मा, नवीन शर्मा,नमन गुप्ता, ऋषिराज अग्रवाल,जे पी तिवारी, श्याम सुंदर खंडेलवाल, राहुल,पंडित बिल्लू शर्मा सहित महिलाएं और बच्चे श्याम प्रेमी ध्वज निसान यात्रा में मौजूद रहे।
श्यामप्रेमी कमल शर्मा, रजनीश बंसल ने बताया सोमवार रात्रि मे जागरण होगा बाबा के जागरण मे देश के प्रसिद्ध श्याम भजन गायक बाबा का गुणगान करेगे सोमवार शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा जिसमे हजारों लोग प्रसादी ग्रहण करेगे