अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर महरौनी सहेजनी शिक्षा केन्द्र महिला संस्था है जो महिलाओं किशोरियों के साथ शिक्षा साक्षरता के जरिए सशक्तिकरण का कार्य करती है।इन सभी उद्देश्यों को ध्यान रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सहजनी शिक्षा केन्द्र में मनाया गया जिसमें महरौनी,मडावरा,बिरधा,जखौरा ब्लांक की लगभग 100 महिलाऐ एवं किशोरी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित वक्ताओं ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार रखे और महिला सशक्तिकरण के लिए गीत , स्लोगन एवं अपने विचारों से उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम दुष्यंत बडौनिया ने अंतरराष्ट्रीय दिवस की सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दिन महिलाओं को सशक्त करने एवं उनके अधिकारों में वृद्धि करने वाली प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। यह दिवस महिलाओं के समूचे विकास का भी द्योतक है । पुलिस विभाग से आयी कृष्णा और रेखा ने महिला अधिकारो एवं महिला अपराधों को रोकने संबंधी जानकारी एवं हेल्पलाइन नंबर बताये ।इस मौके पर केंद्र संस्थापक मीना, कुसुम ,कनीजा ,राजकुमारी ,नन्ही,ग्यासी और समस्त टीम उपस्थित रहीं ।