दमोह मे गौवंश वध के आरोपितों का पुलिस ने निकाला जुलूस

आरोपितो का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में किया जाएगा पेश
एनपीटी दमोह ब्यूरो
दमोह शहर में गौवंश वध के मामले में पकड़े गए आरोपितों का पुलिस ने शनिवार को सिटी कोतवाली से जिला अस्पताल तक जुलूस निकाला, इस दौरान आरोपी गौ हमारी माता है , पुलिस हमारी बाप हैं के नारे लगाते रहे, जिला अस्पताल में आरोपितों का मेडिकल परीक्षण किए जाने के बाद पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपितों को कोर्ट ले जाया गया, जहां उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
शुक्रवार को दमोह में गर्भवती गौ माता की ह्त्या करने का मामला सामने आया था जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों और आम जनता में भारी आक्रोश देखा गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। साथ ही आरोपितों द्वारा बनाए गए अवैध भूचड़ खानों पर भी बुलडोजर चला कर अतिक्रमण को हटाया गया था
वहीं आज शनिवार को पुलिस ने आरोपितों को सिटी कोतवाली से निकालकर जुलूस के रूप में जिला अस्पताल तक ले जाने का निर्णय लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारी और जवानों की भारी तैनाती रही। सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिन्होंने आरोपितों के खिलाफ नारेबाजी भी की।
दमोह कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
इस घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का दौर जारी है, वहीं हिंदू संगठनों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।