सादा कपड़ों में पहुंचे एसपी सिटी ने, अवैध वसूली करते दो आरोपी दबोचे

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में ऑटो, ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक बरेली और दूसरा बदायूं का है। इनके तीन साथी पुलिस को देखकर भाग गए। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात एसपी सिटी मनुष पारीक ने पुलिस के गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पर मिली शिकायत के आधार पर की।
बरेली जंक्शन के बाहर पुलिस चौकी है। सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध गतिविधियां रोकने के लिए जीआरपी व आरपीएफ की टीमें काम करती हैं। इसके बावजूद वहां ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से पार्किंग के नाम पर 50-50 रुपये वसूल किए जा रहे थे। रुपये न देने पर वसूली करने वाले गिरोह के लोग ऑटो, ई-रिक्शा पंक्चर कर देते थे। चालकों से मारपीट भी करते थे। इस संबंध में किसी ने पुलिस के गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर दी।
एसपी सिटी रात 9:30 बजे सादा कपड़ों में एक ऑटो से जंक्शन पहुंचे। यहां वसूली करने वाला गिरोह सक्रिय था। ऑटो, ई-रिक्शा चालकों से 50 से लेकर 70 रुपये तक वसूल किए जा रहे थे। एसपी सिटी ने बरेली के सिविल लाइंस जेल रोड निवासी रिषभ त्रिपाठी और बदायूं के वजीरगंज थाने के गांव नवादा निवासी करन को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
जंक्शन को बेहद सुरक्षित स्थान माना जाता है। इसके बावजूद यहां अवैध वसूली का धंधा चल रहा था। इन दिनों जंक्शन पर वेंडरों से वसूली को लेकर आरपीएफ पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच वाहनों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े जाने के बाद सिविल पुलिस के साथ जीआरपी, आरपीएफ की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है।