ठाकुर द्वारकाधीश मन्दिर में मेरो खोय गयो बाजूबंद रसिया होली में…

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। स्वर्ण व रजत पिचकारी से रंग डालते सेवायत, होली के रसिया मेरो खोय गयो बाजूबंद रसिया होली में, आज ब्रज में होली रे रसिया पर झूमते और आराध्य के दर्शन की एक झलक पाने को श्रद्धालु आतुर दिखे। यह बानगी सोमवार को ठाकुर श्री द्वारिकाधीश मंदिर में देखने को मिली।
रंगभरनी एकादशी पर राजाधिराज ने कुंज में विराजमान होकर भक्तों के साथ होली खेली। इस दौरान गायकों ने खेलें श्यामा श्याम री, आज कुंजन में होरी, मैं तो मर जाऊंगी गोपाल मोपे नजर मत डारे, मत मारे नजर की चोट रसिया होरी में गाकर माहौल होलीमय कर दिया। सभी भक्तों पर पिचकारी से रंग और अबीर गुलाल डालकर सेवायतों ने भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि यह क्रम अब निरंतर रूप से जारी रहेगा। मंगलवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक रसिया गायन के साथ ठाकुरजी होली खेलेंगे। बुधवार को भव्य बगीचे का आयोजन मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश में ही होगा। बांग्ला ग्वाल और शृंगार नियमित समय से होंगे। वहीं, बगीचे के विशेष दर्शन दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक होंगे। ठाकुर जी बगीचे में विराजमान होकर होली खेलेंगे और उसी दिन ठाकुर जी के शयन के दर्शन सांयकाल 4:30 बजे से 5:00 बजे तक होंगे।