दमोह

शांति समिति की बैठक संपन्न: होली, रमजान, ईद और रंगपंचमी को लेकर बनाए गए आवश्यक निर्देश

एनपीटी दमोह ब्यूरो

दमोह। जिले में होली, रमजान, ईद और रंगपंचमी के मद्देनजर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने की। इस दौरान एडीएम श्रीमती मीना मसराम, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और युवा जन उपस्थित रहे।

बैठक में त्योहारी सीजन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात प्रबंधन, बिजली-पानी की सुविधाएं और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की, वहीं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और प्रशासन को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और उल्लासमय तरीके से मनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button