पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई: जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान

एनपीटी दमोह ब्यूरो
दमोह। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई पुनः प्रारंभ हो गई है, जिससे जिलेभर के लोगों को अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान की सुविधा मिल रही है। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं, जहां पुलिस अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में आयोजित इस जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर, महिला थाना प्रभारी फेमिदा खान, टीआई रचना मिश्रा, देहात टीआई मनीष कुमार, जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे, मगरोन थाना प्रभारी ब्रजलाल पटेल, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार, सब इंस्पेक्टर सियाराम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
समस्याओं का त्वरित समाधान
जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को तत्काल सुना गया और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए गए। यह पहल आम जनता के लिए राहत लेकर आई है, जिससे लोगों का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत हुआ है।
जनता को मिल रही राहत
जनसुनवाई में भाग लेने आए लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो रहा है। पुलिस विभाग द्वारा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देकर उन्हें जल्द हल करने की यह पहल जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने में सहायक साबित हो रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस प्रकार की जनसुनवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी, जिससे आमजन को त्वरित न्याय और राहत मिल सके।