पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा में आयोजित हुई होली मिलन समारोह

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते 12 मार्च 2025 को पाकुड़ के कांग्रेस कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पाकुड़ स्टेशन के रेलवे के सभी विभागों के कर्मचारियों ने सहृदय से उल्लास पूर्वक भाग लिया। रंग और अबीर लगाते हुए हर्षोल्लास से एक दूसरे को होली मिलन समारोह की बधाईयां दी। मोहम्मद फजले रहमान, भोपाली कुमार यादव, संतोष कुमार ,गौरव कुमार ,दीपक राम के साथ आशीष रंजन ,सुरेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा यादव, उत्तम पाल, शरद चंद्र वत्स, संतोष कुमार, मोहम्मद नियाज अंसारी, मोहम्मद अजहरुद्दीन मंसूरी, शशांक राज, दीनु हेंब्रम आदि जैसे सरीखे स्टेशन मास्टरों ने खुलकर होली का उत्सव मनाया। इसके अतिरिक्त अनेक कर्मचारी जैसे विकास कुमार, सूरज मंडल, कैरिज एंड वैगन के सभी कर्मचारियों ने होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया। सिकंदर मंडल, गौतम कुमार, रविंद्र नाथ कुजूर ,मंतोष कुमार जैसे वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने होली मिलन समारोह के उत्सव का आनंद उठाया। होली मिलन समारोह में सभी कर्मचारी एकजुट होकर आपस में अपने प्रेम और विश्वास के माहौल को प्रगाढ़ किया। पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा का यह परंपरा रहा है कि प्रत्येक वर्ष में कर्मचारियों के आपस के प्रेम और विश्वास एवं भाईचारा को बनाए रखने के लिए इस उत्सव को प्रत्येक वर्ष मनाते हैं।