क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंचे विधायक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ जिले के महेशपुर हाई स्कूल मैदान में एम.सी.टी.सी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो. स्टेशन मरांडी ने फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में झामुमो जिला सचिव माईकिल मुर्मू , एसडीपीओ विजय कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल वदूद भी शामिल हुए । वही फाइनल खेल सैंतिया बनाम जंगीपुर के बीच हुआ। जिसमें जंगीपुर की टीम ने 171 रन का टारगेट दिया था। वही सैतिया की टीम ने 15 वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। विजेता टीम को मुख्यातिथि ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 80,000 रूपए नगद सह- ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 50,000 रूपए नगद सह- ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। वही बतौर मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी, साथ ही आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बाते कही । इस आयोजन को सफल बनाने में अभिषेक कुमार सिंह, बिपुल दास,मिठू सिंह,बुड़ो सिंह, बिक्की राय, अमित सिंह,जय सिंह , रिजू सिंह ,उदय रविदास समेत क्लब के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि ने धन्यवाद ज्ञापित दिया। इस मौके पर मैनुद्दीन अंसारी, नसीम अहमद,लाल मुहम्मद अंसारी,मो.असद, संतोष हेम्ब्रम, बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन,गाजी मंडल, निरोज मड़ैया, मो.सामु सादेकुर रहमान, मो.हसन,मो.मिन्हाजुद्दीन, अंसारूल हक, शाहलूम सेख, अंजनी भगत, मालेख सेख, तौसीफ इकबाल, डार्फी सेख, अखलाकुर रहमान समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।