जिलाधिकारी के आदेश के बाद ईओ ने दुकानदारों के साथ की बैठक

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहबाद । सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम जोगिंदर सिंह से शिकायत हुई कि नगर पंचायत के द्वारा आवंटित लगभग 82 दुकानों में जिन नामों से रसीद काटी गई है उनसे अलग दूसरे दुकानदार मौके पर बैठे है। यह दुकानें दूसरे लोगों के नाम पर आवंटित है जबकि कब्जा किसी ओर का है। जो कि नगर पंचायत के साथ धोखाधड़ी है। डीएम ने शिकायत मिलते ही ईओ को क्रय विक्रय करने वाले दुकानदारों पर एफआईआर के आदेश दिए। जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई। दरअसल शाहबाद नगर पंचायत द्वारा सैकड़ों दुकानों का निर्माण कराकर लोगों को रसीद काटकर दुकानें आवंटित की गई थी। लेकिन कुछ दुकानदारों ने आवंटन के बाद अपनी अपनी दुकानें महंगे दामों पर दूसरे दुकानदारों को बेंच दी। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी हुई। डीएम ने समाधान दिवस में ही ईओ पुष्पेंद्र राठौर को तलब कर क्रय विक्रय करने वाले दुकानदारों पर एफआईआर के निर्देश दिए। इसी बीच मंगलवार को नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि वसीम खा और ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने उन दुकानदारों की बैठक बुलाई, जो कि गलत तरीके से दुकानों में बैठे है। बैठक में चर्चा की गई कि नगर पंचायत दुकानों में काबिज दुकानदारों को नए सिरे से रसीद काटकर देगी। साथ ही दुकानों का किराया भी बढ़ाया जाएगा। नगर पंचायत के सूत्रों ने बताया कि लगभग 70 दुकानों ऐसी है जिनमें आवंटित नामों से अलग दुकानदार बैठे है। वही 12 दुकानदारों की मृत्यु हो चुकी है, जिनकी विरासत दर्ज होगी। टोटल लगभग 82 दुकानें ऐसी है जिनमें दर्ज नामों से अलग दुकानदार बैठे है। उनका नए सिरे से आवंटन होगा। जो दुकानदार मौके कर दुकान में काबिज है उनके नाम पर नगर पंचायत रसीद काटकर देगी। नीचे की दुकान की 4 लाख रुपए तो ऊपर की दुकान की रसीद 2 लाख रुपए की काटी जाएगी। साथ ही दुकानों का किराया भी बढ़ाया जाएगा। दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया है उसके बाद कार्रवाई होगी।