एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी, 18 मार्च। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में रोजगार कार्यालय बूंदी एवं राजकीय महाविद्यालय बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर मंगलवार को होटल शगुन, नैनवां रोड़, बूंदी में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसके आयोजन में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बूंदी का सराहनीय योगदान रहा । रोजगार शिविर का शुभारंभ नगर परिषद की सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला रोजगार अधिकारी भेरू प्रकाश नागर ने बताया कि शिविर में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड बूंदी, वरुण बेवरेज कापरेन, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड जयपुर, अडानी विलमार प्राइवेट लिमिटेड बूंदी, एनआईआईटी जयपुर सहित कुल 27 संस्थानों ने भाग लिया। संस्थाओं द्वारा नियोजन हेतु 246 स्व-नियोजन हेतु 109 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। इसके अतिरिक्त राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बूंदी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बूंदी द्वारा कुल 174 आशार्थियों का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग, छात्र परामर्श एवं प्लेसमेंट सेल राजकीय महाविद्यालय बूंदी एवं लीड बैंक मैनेजर बूंदी द्वारा शिविर में उपस्थित आशार्थियों को स्वरोजगार से संबंधित परामर्श व जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 700 आशार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय बूंदी डॉ ओपी शर्मा, रोजगार अधिकारी भेरू प्रकाश नागर, एलडीएम राजीव गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, प्राचार्य आईटीआई फूलचंद मीणा, व्याख्याता संजय मीना, हार्टफुलनेस से चांदनी वरयानी मंचासीन रहे। शिविर में प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ दिलीप कुमार राठौड़, दीपक बाथरा, विष्णु प्रसाद शर्मा एवं लोकेश सैनी मौजूद रहे। व्याख्याता भूपेंद्र शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया तथा रोजगार अधिकारी द्वारा अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।