औरंगाबाद

जदयू कार्यालय रफीगंज में प्रखंड कमिटी का एकदिवसीय बैठक आयोजित किया गया।

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो

रफीगंज/औरंगाबाद शहर के महराजगंज स्थित जदयू कार्यालय में जदयू प्रखंड कमिटी का एकदिवसीय बैठक आयोजित किया गया। जिसका अध्यक्षता जद यू प्रखंड अध्यक्ष सुनिल कुमार वर्मा ने किया तथा मुख्यतिथि के रूप में जद यू जिला प्रभारी बिंदा चंद्रवंशी, बिधानसभा प्रभारी अमरेश चौधरी ने सिरकत किया। इस बैठक में सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष तथा प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य को निर्णय लिया गया की रफीगंज विधानसभा के सभी बूथों पे 10 -10 सशक्त बूथ कमिटी का निर्णय लिया गया। जिला प्रभारी ने बताया की मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्य को जन जन तक प्रचारित करे तथा सशक्त बूथ बूथ कमिटी जल्द से जल्द बना ले, बिधानसभा प्रभारी अमरेश चौधरी ने बताया की रफीगंज प्रखंड कमिटी पंचायत कमिटी पहले बना हुआ है। अब हमलोगो को बूथ कमिटी बनाना है जो की सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए बनाया जाय सभी समुदाइयो के लोगो को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास करे जद यू प्रखंड अध्यक्ष सुनिल कुमार वर्मा ने बताया की आपदोनों प्रभारियों को आश्वास्त कर देते है की एक सप्ताह के अंदर बूथ कमिटी बना लिया जाएगा और हमलोग अगले विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नर्तित्व में रफीगंज में nda के निर्तित्व में रफीगंज में पुनः जीत का परचम लहराएंगे!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button