ललितपुर

सेवानिवृत्ति शिक्षक को दी भावभीनी विदाई, उनके कार्यकाल की प्रशंशा की गई,

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

  ललितपुर महरौनी ब्लाक अंतर्गत कम्पोजिट उ. प्रा. वि. भैरा में पदस्थ प्रेमनारायण सेन प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग से अपना कार्यकाल पूर्ण करते हुये 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होने पर शनिवार को उ. प्रा. वि. भैरा में सादगीपूर्ण ढंग से विदाई समारोह का आयोजन किया गया!

     जिसमें विद्यालय के सहयोगी शिक्षक साथियों ने भी भाग लिया और सेवानिर्बित्त प्रधानाध्यापक को तिलक, माल्यार्पण कर  मिठाई खिलाकर सम्मानित किया इसके साथ ही विदाई अवसर पर सप्रेम भेंट भी दी।

    वह शासकीय सेवा में सन् 1998 सिदार्थ नगर में आये और भैरा विद्यालय मे 2006 मे आये

वह जहां जहां भी तैनात रहे उस विद्यालय में शैक्षिक वातावरण व अनुशासन उत्तम रहा। इसके लिये उन्होंने काफी त्याग, समर्पण, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया। अपने सिद्धांतों के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया और एक बेहद सराहनीय कार्यकाल उनका रहा। जिसकी सभी अभिभावकों, अधिकारियों व आमजन द्वारा हमेशा सराहना की गयी।

  आज शासकीय सेवा से सेवानिर्वित्ति पर  प्रेमनारायण सेन जी का कहना है कि एक शिक्षक कभी अपने दायित्वों से सेवानिवृत्त नहीं होता है। उनका कहना है कि जब तक उनका शरीर साथ देता रहेगा तो वह किसी ना किसी रूप में विद्यादान देते रहेंगे और समाजहित में सदैव सक्रियता बनाये रखेंगे।

ह, विधताकय के सजिजश्कों ने उनके जीवन, उच्च विचारों पर गर्व करते हुए उनके कुशल, स्वस्थ्य एवम दीर्घ जीवन की कामना की।

    इस मौके पर शिक्षक रामलाल अहिरवार, विवेकानंद, अरहन्त कठरया, देवेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, मोहनलाल, संजय गुप्ता, राजपाल सिंह अनुदेशक, किरन यादव, दीपा वर्मा, रामकान्ति सैनी, राजकुमारी अहिरवार सहित विद्यालय के चगात्र छात्राएं उपस्थित रहे!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button