बरेली

हादसे रोकने को डिवाइडर और टर्न वाली जगह रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने विकास भवन के सभागार में लोक निर्माण विभाग की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने की दृष्टि से सुधारात्मक कराए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को दुर्घटनाएं रोकने के लिए हाईवे पर जहां डिवाइडर या टर्न हैं, वहां रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण रोकने को भी कहा।

बैठक में अफसरों ने बताया कि बरेली-नैनीताल मार्ग पर बिलवा मोड़ पर एप्रोच रोड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया गया है, जिसमें ब्लैक स्पाॅट के अतिरिक्त 51 स्थान चिह्नित किए हैं, जहां तीन-चार वर्ष में ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं। वहां कराए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के बारे में भी बताया। सूची को संबंधित अधिकारियों को देने के भी निर्देश दिए। एडीएम सिटी ने निर्देश दिए गए कि ट्रकों को हाईवे पर जहां-तहां खड़े करने पर रोक लगाएं, ट्रकों को निर्धारित स्थानों पर खड़ा कराएं। मार्गों पर शराब पीकर वाहन न चलाएं, इसके जागरूकता वाले स्लोगनों को बड़े आकार में प्रदर्शित करें। नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एआरएम रोडवेज, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे के अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button