शाहबाद पुलिस ने 72 घंटे में किया यशपाल हत्याकांड का खुलासा

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रवानी पट्टी उदा का है सीओ हर्षिता सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वादी कुंवरपाल पुत्र महेंद्र पाल निवासी ग्राम रवानी पट्टी उदा थाना शाहबाद के द्वारा बीती 20 फरवरी को थाना शाहाबाद पर केस दर्ज कराते हुए अपने भाई यशपाल की हत्या के मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया था। यशपाल हत्याकांड के मामले में मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज करते हुए पुलिस ने उक्त मामले की बहुत तेजी से छानबीन शुरू कर दी थी सीसीटीवी और कॉल डिटेल से आगे बढ़ते हुए पुलिस को पता चला कि हत्या लता के मंगेतर सूरजपाल ने अपने दो साथियों की मदद से की है। सूरजपाल लगातार यशपाल से फोन पर संपर्क में था। सूरजपाल को जब यह पता चला कि उसकी मंगेतर लता का प्रेमी उससे अब भी बात कर रहा है तो उसने घटना वाली रात यशपाल को बात करने के लिए ढकिया रवानी पट्टी रोड पर बुलाया और चाकू से वार कर मार डाला। बताते चले की शाहबाद और कई टीमों ने प्रेमिका के मंगेतर सूरजपाल और उसके दो दोस्तों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला। सूरजपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर यशपाल को उसकी दुकान से बुलाकर आलू के खेत में पेट पीठ व शरीर में चाकू से गोद कर लहूलुहान कर सिर में ईंट मारकर निर्मम हत्या कर दी। जबकि हत्या की योजना में लता के पिता और भाई भी शामिल थे। सूरजपाल ने हत्या कर यशपाल का मोबाइल भी अपने साथ ले गया और उसे आग में जला दिया। साथ ही हत्या में प्रयोग में लाया गया चाकू और कपड़ों को छिपा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी और कॉल डिटेल की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान प्रेमिका लता से घंटो तक पूछताछ की गई।
…………………
गिरफ्तार अभियुक्तगण
लाखन पुत्र ख्याली राम, राजेश पुत्र लाखन, कु लता पुत्री लाखन निवासीगण ग्राम ढकिया थाना शाहबाद व सूरजपाल पुत्र स्व दिलाराम, जितेंद्र पुत्र रोशन, रोहित पुत्र स्व दिलाराम सिंह निवासीगण ग्राम दबतोरी थाना बिसौली जनपद बदायूं।
…………………..
गिरफ्तार करने वाली टीम
कोतवाल पंकज पंत, उपनिरीक्षक मनोज चौधरी, उपनिरीक्षक अरविंद दीक्षित, हेड कांस्टेबल गिरंद सिंह, हेड कांस्टेबल बाल किशोर, महिला आरक्षी सुधा देवी रहे।