एलाऊ गांव में धूमधाम से निकाली गयी कलश यात्रा

एनपीटी मैनपुरी ब्यूरो
एलाऊ/मैनपुरी – ब्लॉक जागीर क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी रोड स्थित एलाऊ गांव में प्राचीन शिव मंदिर पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। बुधवार दोपहर बाद भागवत पंडाल में विधि विधान से पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में महिलाएं व कन्याएं पीले वस्त्र पहन सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व छोटे-छोटे बच्चे शामिल हुए। कलश यात्रा भागवत पंडाल से शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, गमा देवी, विरिया वाले महादेव, कालसेन बाबा, काली माता मंदिर होते हुए वापस पंडाल में आकर संपन्न हुई। पंडित धीरेंद्र महाराज ने कलशों को मंत्रोंउच्चारण कर स्थापित करवायें। आरती के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथावाचक कृष्णानंद महाराज ने कहा भागवत कथा कराने व सुनने का सौभाग्य प्रभु के भक्तों को ही मिलता है। भागवत कथा को अगर कोई गलती से भी सुनले तों वह भी कई पापों से मुक्ति पा लेता है। कथा को सुनकर हमें अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। जब हमारे जीवन में कई जन्मों का पुण्य प्राप्त होता है। तब जाकर हमें मानव जीवन प्राप्त होता है। इस मोके पर आनंद मिश्रा परीक्षित, प्रवेश मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, विनोद चौहान, श्याम मिश्रा, परविन्द राठौर, महेश चौहान, रमेश सिंह, गोपाल मिश्रा, हरेंद्र चौहान आदि सैकड़ो ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।