कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर गिरफ्तारी की तलवार, रेप केस में फरार

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया। आरोप लगने के बाद से ही सांसद अंडरग्राउंड हो गए हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
पीड़िता ने पुलिस को सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी है। इस रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रविवार को जांच अधिकारी अनूप शुक्ला पीड़िता के साथ सांसद के आवास पहुंचे, लेकिन करीब आधे घंटे की तलाशी के बाद भी सांसद का कोई पता नहीं चला।
सांसद की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने पीड़िता से आरोपी सांसद से हुई मुलाकात की जगह के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा, सांसद के परिवार से भी सवाल-जवाब किए गए। पुलिस ने उनके फोन को सर्विलांस पर लगा दिया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। हालांकि, अब तक सांसद राठौर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। रविवार को आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य ने पीड़िता से मुलाकात कर उसे न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं, पुलिस का कहना है कि सांसद की तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अंडरग्राउंड होने की आशंका
पुलिस को शक है कि सांसद राकेश राठौर गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गए हैं। मामले में तेजी से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस और महिला आयोग दोनों सक्रिय हैं।