झामुमो जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन, जिले भर के हज़ारों लोगों ने की शिरकत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ जिले के मशहूर समाजसेवी सह- झामुमो जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने आज लिट्टीपाड़ा के करियोडीह स्थित अपने आवासीय परिसर में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दावते इफ्तार पार्टी में जिले भर के कार्यकर्ताओं सहित लगभग हजारों की संख्या में सभी समुदायों के लोगों ने भाग लेकर गंगा जमुनी तहजीब का नजारा पेश किया। इफ्तार पार्टी में शामिल हुए रोजेदारों के समक्ष भिन्न- भिन्न तरह के पकवान परोसे गये। साथ ही कई किस्म के फल भी रोजेदार की थाली में सजाये गये। मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने बताया कि रमजान नेकी और रहमतों का महीना है। इस इफ्तार पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज को जोड़ना और आपस मे प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देना है। उपस्थित लोगों द्वारा पाकुड़ जिले सहित पूरे झारखण्ड के विकास के साथ- साथ राज्य में अमन व शान्ति की दुवाएं मांगी गई। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला प्रशासन के पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड समिति के पदाधिकारी व सदस्य सहित हजारों की संख्या में रोजेदार शामिल हुए।