जिला भर में जमकर हुई दिन भर बारिश, कई फसलों को नुकसान

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार ( झा०खं०), लातेहार जिले भर में बीते गुरुवार देर शाम से हो रही जमकर बारिश का सिलसिला शुक्रवार को दिन भर जारी रहा। बारिश होने से तापमान 5 से 6 डिग्री तक गिर गया है। वही मौसम खुशनुमा हो गया है। लेकिन लोगों का घरों से निकलना दुर्भर हो गया। रास्तों में कई जगह पर कीचड़ भर गया है। बालूमाथ के मगध और तेतरियाखांड कोलियरी में खनन कार्य और डिस्पैच कार्य पर भी प्रभाव पड़ा है। बालूमाथ के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का लोग ही जरूरी सामान की खरीदारी करते दिखे। बारिश होने से मौसम में तो ठंडक जरूर आई है, लेकिन कई फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। जिसमें सरसों, रहर, चना की फसलों को नुकसान होने की उम्मीद है। वही गेंहू, कद्दू, खीरा की फसल को फायदा पहुंच है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक महेश जराई ने बताया कि जिसका सरसों पूरे लातेहार जिले में खासकर बालूमाथ में सरसों के फसल खेती वाले सबसे अधिक लोग है ।