दो पक्षो की लडाई के दौरान गिरी वृद्धा ने तोडा दम,पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

एनपीटी ब्यूरो
दो पक्षो की लडाई के दौरान गिरी वृद्धा ने तोडा दम,पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा चौसाना।सकौती मे देररात्रि पुराने जमीनी विवाद के चलते दो पक्षा मे कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक वृद्धा धक्का लगने से गिर गई,जिसकी कुछ समय के बाद मौत हो गई। परिजनों ने दूसरे पक्ष पर घसीटकर खींचने पर मोत का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने हत्या के आरेापो के बीच घटनास्थल की फोरेंसिक जॉच कराकर वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। अभी तक घटना मे मुकदमा दर्ज नही हो सका।चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव सकौंती में गांव के निकट ढाई बीघा भूमि की बिक्री के बाद कब्जे के स्थान को लेकर विवाद चला आ रहा है,जिसमे कई बार पंचायते भी हो चुकी है। लेकिन विक्रेता पक्ष भूमि पर कुर्रेबंदी का हवाला देकर गांव के निकट भूमि देने से इंकार करता रहा। बुधवार को एक बाद फिर से दोनो पक्षों के लोगो के बीच रात्रि के समय मे कहासुनी हो गई। जिसमे क्रेता पक्ष के लोगो ने विक्रेता पक्ष की एक वृद्धा सुदेश देवी 60 को सडक पर धक्का मारकर गिरा दिया। जिससे वृद्धा की हालात बिगड गई। जब तक वृद्धा को घर तक ले जाया गया तब तक वृद्धा ने दम तोड दिया। जिसके बाद विक्रेता पक्ष ने वृद्धा को पीटने व घसीटकर मारने का आरोप लगाया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक झिंझाना जितेन्द्र शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचें और पीडितो से वार्ता कर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच पडताल कराई गई। जिसके बाद पीडितो प्रवीण से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। पीडितो का कहना है कि पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच करे।वही,प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र शर्मा का कहना है कि शव को पीएम के लिये भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत जो भी जॉच मे आयेगा तब मुकदमा दर्ज किया जायेगा।