बरेली

अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार 25 मार्च को उद्घाटन करेंगे सीएम योगी

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है। 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करने बरेली आ सकते हैं। गुरुवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर और प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास, सभागार, भोजनालय के साथ छात्र-छात्राओं की हो रही काउंसलिंग भी देखकर उनसे जानकारी की। इस मौके पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, विधायक डॉक्टर एमपी आर्य आदि लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व अधिकारियों ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर तैयारियां परखीं थी। श्रम विभाग यहां छठवीं और नौंवीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया पहले ही पूरी कर चुका है। 

डीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा  

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को डीएम रविंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ मौके की हकीकत परखी। मुंसिफ कोर्ट में मुख्यमंत्री की जनसभा, मिनी स्टेडियम में हेलिपैड, हाईवे के किनारे पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। 23 मार्च तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने की हिदायत दी। सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण कराने और गोशालाओं की हालत सुधारने के निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button