घर में घुसकर सवर्ण जाति की महिलाओं से छेड़छाड़

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। सदर थाना क्षेत्र स्थित अशोक विहार कॉलोनी में मंगलवार की रात को अनुसूचित जाति के लोगों ने घर में घुसकर सवर्ण जाति की महिलाओं से छेड़छाड़ की। पीड़ित महिला और मोहल्ले के लोग रात एक बजे तक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रुके रहे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। बुधवार को वह एसएसपी कार्यालय पहुंचे, यहां सीओ सिटी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कॉलोनी निवासी पीड़िता ने बताया कि 18 मार्च की रात 10.30 बजे वह अपने घर में अकेली थीं, तभी कॉलोनी के ही रहने वाले अनुसूचित जाति के दो युवक उनके घर में घुस आए। विरोध करने पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की। लोगों को आता देख युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। जब पीड़िता के पति आए तो उन्हें पूरी बात बताई। वह कॉलोनी के लोगों के साथ थाने पहुंचे। यहां रात के एक बजे तक लोग रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस से गुहार करते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। इससे एक दिन पहले भी एक सवर्ण जाति की महिला से छेड़छाड़ की गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार त्यागी ने बताया कि विवाद नगर निगम की जमीन पर बने मंदिर में रह रहे पुजारी को लेकर चल रहा है। यदि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ हुई है और लोगों के साथ मारपीट हुई है तो वह तहरीर दे। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।