पाकुड़

उदंड किस्म के लोगों पर नकेल कसने में जिला प्रशासन है एक्टिव, अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु डीसी – एसपी स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), अवैध/ अप्रयोजनीय गतिविधियों से जुड़े मनचलों पर लगाम लगाने /शिकंजा कसने के लिए डीसी- एसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं / मोर्चा संभाले हुए हैं। लगातार क्षेत्र के दौरा करने के दौरान कार्रवाई करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वही शुक्रवार रात को डीसी- एसपी ने पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में अवैध /अप्रियजनीय गतिविधियों को ले सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान डीसी- एसपी ने पाकुड़ में हूटर सायरन लगाकर चलने के क्रम में जांच के दौरान वैध कागजात प्रस्तुत न कर पाने की वजह से एक वाहन को नगर थाना, पाकुड़ ले जाया गया एवं डीसी -एसपी ने सख्त कारवाई का निर्देश दिया। हालांकि उक्त वाहन में लगे हुटर सायरन को तत्काल खुल लिया गया और आइंदा इस तरह की हरकतें न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह की गतिविधि पाया गया तो दंडात्मक कारवाई की जायेगी। हूटर सायरन खुलने के पश्चात उक्त वाहन के चालक को वाहन ले जाने दिया गया। वही डीसी – एसपी ने पाकुड़ जिले में किसी भी अवैध गतिविधियों से निपटने की बेहतरीन तरकीब अपनाते हुए रात के अंधेरे में भी सड़कों पर अचानक निकल पड़ते हैं। मगर अवैध गतिविधियों से जुड़े कई लोग विभिन्न चौक- चौराहों समेत कार्यालय के आसपास रेकी करने की भी अंदेशा जगजाहिर है। जैसे ही पाकुड़ डीसी – एसपी अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने की ध्यानार्थ सड़कों पर अचानक निकल पड़ते हैं तो अवैध गतिविधियों से जुड़े असमाजिक तत्वों के द्वारा सूचक की भूमिका निभाते हुए सतर्क कर देने की भी आशंका जताई जा रही है। बाहरेहाल जो भी हो पाकुड़ प्रशासन अवैध गतिविधियों से जुड़े कार्यों/ अवैध व्यापारिक गतिविधि अन्य पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की ध्यानार्थ हर जरूरी कदम उठाने में लगे हैं के बावजूद भी जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध लॉटरी/ नशीली पदार्थ का विक्रय, अवैध कोयला तस्करी/ परिवहन अन्य गतिविधियों से जुड़े असमाजिक तत्वों / उदंड किस्म के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नतीजतन प्रशासन के द्वारा आवश्यक कारवाई के दौरान समय-समय पर पकड़ाया जाना जगजाहिर है। वही डीसी – एसपी के द्वारा 13 मार्च को ब्रीफिंग के दौरान मीडिया को बताया गया था कि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने में प्रशासन हर दृष्टि से एक्टिव है, पकड़े जाने पर कठोर कारवाई की जायेगी।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button