पाकुड़
छोटी अलीगंज के सुरज सुमन के घर किया गया तामिला

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), आज 22 मार्च 2025 को सुबह RPF नार्थ रेलवे, दिल्ली पुलिस पु०अ०नि० अरुण मलिक, कांस्टेबल पिंकू रेलवे स्टेशन दिल्ली का CC- 2094/23 की आवश्यक कारवाई हेतु नगर थाना, पाकुड़ आये हैं। माननीय न्यायालय अपूर्व गुप्ता, विशेष रेलवे दण्डाधिकारी पुरानी, दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली का CC- 2094/23 जो धारा- 143(1) R Act का 82 की कार्रवाई के लिए अभियुक्त सूरज सुमन, पिता- कृष्ण कुमार, H. No- 516/06, छोटी अलीगंज, थाना नगर, पाकुड़ के घर में विधिवत तामिला किया गया।