गोड्डा
नगर भवन में हुआ आयोजित जन शिकायत कार्यक्रम

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : नगर भवन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत डीआईजी धनंजय कुमार, डीसी जिशान कमर, एसपी अनिमेष नैथानी, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, डीवाईएसपी जेपीएन चौधरी, गोड्डा सीओ ऋषि राज एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ। इस दौरान मौके पर गोड्डा अनुमंडल अंतर्गत पड़ने वाले सभी थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों के साथ जिला व्यवहार न्यायालय से डालसा के अधिकारीगण मौजूद थे। वहीं इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, सार्जेंट मेजर, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा के साथ प्रशासनिक विभाग के कर्मी उपस्थित थे।