पंजाब में कोल्हू पर काम करते समय गर्म कढ़ाही में गिरने से युवक की मौतश्यामली श्यामला के प्रदीप की दर्दनाक हादसे में गई जान
शामली चौसाना,
क्षेत्र के श्यामली श्यामला गांव के निवासी प्रदीप (30) पुत्र विक्रम की पंजाब में कोल्हू पर काम करते समय दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब वह कोल्हू में काम कर रहा था और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण रस से भरी गर्म कढ़ाही में गिर गया। साथी मजदूरों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
प्रदीप की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल बन गया और हर कोई इस हादसे को लेकर स्तब्ध रह गया।
गुरुवार को प्रदीप रोज की तरह कोल्हू पर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि काम के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे गर्म रस से भरी कढ़ाही में जा गिरा। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने उसे तुरंत बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। आनन-फानन में उसे पंजाब के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी रही। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
प्रदीप के निधन की खबर मिलते ही उसके परिजन और गांव के लोग गमगीन हो गए। गांव में मातम पसर गया और हर कोई इस दर्दनाक हादसे को लेकर दुखी दिखा। शुक्रवार देर शाम जब उसका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रदीप का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव श्यामली श्यामला में कर दिया गया।