वार्ड 17 में सफाई नायक की हठधर्मिता, खुद सफाई करने को मजबूर हुए लोग
कांधला ,कस्बे के मोहल्ला मौलानान वार्ड 17 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लंबे समय से गली-मोहल्लों में फैली गंदगी से परेशान स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान न मिलने के कारण अब मोहल्ले के लोग खुद झाड़ू और फावड़ा उठाकर सफाई करने को मजबूर हैं।*सफाई नायक की लापरवाही से नाराज मोहल्लेवासी*मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सफाई नायक की हठधर्मिता और लापरवाही के कारण क्षेत्र में कूड़े-कचरे का ढेर लग गया है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी कई बार नगर पालिका कार्यालय गए और अधिकारियों से सफाई की गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया। मोहल्लेवासी साजिद, अहमद, मोहित, अलीम, , सलमान, फरहान और अन्य लोगों ने बताया कि इलाके में कई दिनों से कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी नहीं आ रहे। गंदगी के कारण बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।*स्वच्छता अभियान पर उठ रहे सवाल*प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद इस मोहल्ले में सफाई की बदतर स्थिति प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है। जहां एक ओर सरकार स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।*जल्द समाधान न मिलने पर होगा विरोध प्रदर्शन*मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया और सफाई नायक की लापरवाही पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।*मोहल्ले वासियों की मांग*1. सफाई नायक की जिम्मेदारी तय की जाए और लापरवाही पर कार्रवाई हो।2. मोहल्ले में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।3. कूड़ा उठाने के लिए नगर पालिका नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति करे।4. इलाके में फॉगिंग और कराया जाए ताकि इलाका बीमारियों से मुक्त होमोहल्ले वासियों की नाराजगी को देखते हुए अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक करता है, या फिर लोगों को अपने हक के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।