आजीविका संवर्धन के लिए पशुपालन योजना मददगार- डीसी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत चालु वित्तीय वर्ष के लाभुकों के बीच अनुदान की राशि का हस्तांतरण अगले एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत पूर्ण करने, विगत वित्तीय वर्ष के छूटे हुए लाभुकों को पशुधन उपलब्ध कराने एवं पशुधन गणना का कार्य तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पशुधन गणना में हिरणपुर प्रखंड के प्रखंड नोडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर 50 प्रतिशत आंकड़ों के संग्रहण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया। उपायुक्त ने पशुपालन को प्रोत्साहित करने एवं पशुपालन के माध्यम से आजीविका संवर्धन के नवीन संभावनाएं तलाशने की आवश्यकता जताई। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० अनिल कुमार सिन्हा, पशु शल्य चिकित्सक डॉ स्मरजीत मंडल, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी एवं सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।