डीडीहाट में जेई से भुगतान मांगने पर ठेकेदार और भाजपा कार्यकर्ता पर दे मारा फोन, वीडियो वायरल

एनपीटी उत्तराखंड ब्यूरो
पिथौरागढ़। डीडीहाट में एक साल से भुगतान मांग रहे ठेकेदार और भाजपा कार्यकर्ता पर कृषि विभाग के जेई का मोबाइल फोन से हमला करने का कथित वीडियो इस समय सुर्खियों में है। आरोप है कि नाचनी का ठेकेदार भुगतान की मांग पर जेई के कार्यालय के चक्कर काट रहा है। भुगतान न होने का कारण पूछा तो आवेश में आकर जेई ने उस पर अपना मोबाइल फोन दे मारा। इस मामले से ठेकेदारों में आक्रोश है।सोशल मीडिया पर डीडीहाट में कृषि विभाग के जेई का नाचनी के एक ठेकेदार, भाजपा कार्यकारिणी के ब्लॉक पदाधिकारी पर मोबाइल फोन फेंकने का कथित वीडियो खूब वॉयरल हो रहा है। आरोप है कि ठेकेदार भरत चुफाल को कृषि विभाग के जेई दीपक धानिक ने एक साल से चेकडैम निर्माण सहित अन्य कार्याें का भुगतान नहीं किया है। ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने सभी काम पूरे कर लिए हैं और जेई अब तक एक दिन भी साइट पर नहीं आए। बृहस्पतिवार को भी वह भुगतान की मांग पर जेई के कार्यालय पहुंचा। दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ। इसी बीच जेई ने आवेश में आकर उस पर अपना फोन दे मारा। कृषि विभाग मामले की जांच की बात कर रहा है। नेशनल प्रेस टाइम्स ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बॉक्स 1
पक्ष-काम पूरा करने के एक साल बाद भी भुगतान नहीं किया गया। भुगतान की मांग पर जेई के कार्यालय में पहुंचा तो उन्होंने आवेश में आकर मुझ पर फोन दे मारा। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। -भरत चुफाल, ठेकेदार, नाचनी।
बॉक्स 2
विपक्ष-मुझ पर लगे सभी आरोप गलत हैं। संबंधित ठेकेदार बगैर बांड के काम करता है। राजनीतिक पहुंच का रौब दिखाकर भुगतान का दबाव बनाता है। संबंधित के लीगल कामों के भुगतान की कार्यवाही जारी है। बजट मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा। -दीपक धानिक, जेई, कृषि विभाग, डीडीहाट।
बॉक्स 3
भूमि संरक्षण अधिकारी से पूरे मामले को लेकर आख्या मांगी गई है। मामले की जांच होगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। -अमरेंद्र चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी, पिथौरागढ़।