मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हुई बैठक।

एनपीटी सीकर ब्यूरो
राजस्थान/सीकर । मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा मंडल खाचरियावास की बैठक हुई। 19 अप्रैल व 21 अप्रैल को दाँतारामगढ़ के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा मंडल खाचरियावास के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान खाचरियावास मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी प्रदान की गई। 19 अप्रैल शनिवार को प्रातः 11:00 बजे पलसाना में राजस्थान के मुख्यमंत्री की आम सभा का कार्यक्रम होगा व सोमवार 21 अप्रैल को स्वर्गीय ईश्वर राम हिंडाला की मूर्ति अनावरण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रेमपुरा डांसरोली में दोपहर 12:15 बजे आएंगे। बैठक के दौरान गोविंद सिंह लांबा, बाबूलाल हल्दुनिया,हनुमान प्रसाद परसवाल,दिग्विजय सिंह, खाचरियावास मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा,कालूराम मेहरा,कालू सिंह करनीपुरा, दिनेश कुमावत,योगेश दाधीच, भंवरलाल झाझड़ा,माल सिंह कांकरा,रवि पुजारी,रतनलाल शर्मा,जेपी शेषमा,जेपी हिंडाला, प्रताप सिंह शेखावत,सुभाष कुमावत,विक्रम चारण,सवाई सिंह चारण,सुरेंद्र सोनी,मुकेश चौधरी,सीताराम कुमावत कुली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।