ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र भ्रमण

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा: ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से गोड्डा जिले के पदाधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दयानन्द जयसवाल, पुलिस उपाधीक्षक (प्र०) कुमार गौरव, अंचलाधिकारी ऋषि कुमार, पुलिस निरीक्षक सदर मधुसूदन मोदक और थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी, रानीडीह, राजपुरा, लोबन्धा सहित विभिन्न पंचायतों का दौरा किया।
पदाधिकारियों ने क्षेत्र के मुखियागण, पूजा समितियों, विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों और आम लोगों से मुलाकात कर ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस दौरान रामनवमी के जुलूस के रूट की भी जांच की गई और उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दयानन्द जयसवाल ने कहा कि जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा और जुलूस को पूर्व से निर्धारित रूट पर ही निकाला जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक (प्र०) कुमार गौरव ने कहा कि सभी पूजा समितियों को अपनी-अपनी वॉलिंटियर्स टीम सुनिश्चित करनी होगी और उसकी सूची थाना को प्रदान करनी होगी।
पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने सभी से अपील की कि वे ईद और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है और अगर बिना लाइसेंस के जुलूस निकाला जाता है, तो सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है।
पदाधिकारियों का यह प्रयास शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर सकारात्मक दिशा में काम कर रहा है।