झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बने प्रदीप गंझू, संगठन को मजबूत करने पर जोर

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला संयोजक मंडली द्वारा जिले के सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों के गठन के उपरांत प्रखण्ड एवं नगर समितियों के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की कार्यवाही पुस्तिका के अवलोकन के आधार पर निदेशानुसार झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बालूमाथ प्रखण्ड अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रदीप गंझू को सौंपी है। नये प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को संगठित रखने और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और वे इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदीप गंझू को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।