पाकुड़
रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु शिविर लगाने का दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं में लंबित मुआवजा भुगतान की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिक से अधिक रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त एनएच- 333ए धरमपुर मोड़ से पाकुड़ पथ में शेष 14 मौजा का 3डी तैयार करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि अबतक कुल 3जी घोषित 23 मौजों में रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु शिविर आयोजित करे। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अजय सिंह बड़ाईक एवं विशेष कार्य पदाधिकारी श्री त्रिभुवन कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।