जिलाअध्यक्ष पद पुनर्नियुक्ती पर मोहम्मद मोहसिन का जिला सचिव मोहम्मद आरिफ द्वारा किया गया स्वागत

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी। बधाईयों का सिलसिला जारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।
जनपद बाराबंकी के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की पुनर्नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर जिला सचिव कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद आरिफ बाराबंकी सांसद आवास पहुंचे और मोहम्मद मोहसिन को गुलदस्ता पेश कर दिली मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर मोहम्मद आरिफ़ (करपिया)ने कहा कि मोहम्मद मोहसिन की जिला अध्यक्षता में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत होगा। कार्यकर्ताओं को नया जोश और हौसला मिलेगा, जिससे बाराबंकी कांग्रेस बुलंदियों को छुऐगी आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए जो कार्य किया हैं अन्य किसी सरकार ने नहीं किया वर्तमान सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। शिक्षा, चिकित्सा,की मंहगाई से आम आदमी का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जिला सचिव मोहम्मद आरिफ ने उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी का जनाधार और व्यापक होगा और कांग्रेस को नई मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने मोहसिन की कियादत में संगठन को और मजबूत करने का इरादा जताया।