बाराबंकी

मांग पूरी होने पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा धन्यवाद ज्ञापन

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो

बाराबंकी।जनकल्याण किसान एसोसिएशन के 30 सूत्रीय प्रमुख मांगो में प्रदेश सरकार द्वारा एक मांग पूरी करने के उपलक्ष में संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की अगुवाई में दर्जनों पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुरुसहाय निगम को सौंपा।
धन्यवाद ज्ञापन में दर्शाया गया कि जनकल्याण किसान एसोसिएशन वर्ष 2020 से आमजनमानस के हित में 30 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन,प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार को रजिस्टर्ड डाक द्वारा एवं ज्ञापन प्रेषित कर अपनी आवाज उठाता चला आ रहा है।संगठन की 30 सूत्रीय मांगों में एक मांग यह भी थी कि हाई स्कूल पास बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार करने हेतु आसान किस्तों पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए। संगठन के मांग को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लागू कर दी गई है। उक्त मांग को पूरी होने पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन परिवार उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता है एवं आभार व्यक्त करता है।इसी के साथ ही भविष्य में अति शीघ्र संगठन की अन्य मांगे पूरी होने की उम्मीद भी जताता है। साथ ही संगठन ने पुनः अपना 29 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा।अन्य मांगों में प्रमुख रूप से पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित हरे पेड़ों की काटने हेतु परमिशन पर बिल्कुल रोक लगाई जाए तथा गिरे हुए एवं सूखे पेड़ों के काटने की छूट दी जाए ।किसानो के सम्मान सुरक्षा हेतु किसान सुरक्षा कानून बनाया जाए ।गोपालको के लिए कोई ऐसा कानून बनाया जाए जिससे गाय के मात्र बछड़ों को चिन्हित कर उनका गौशालाओं में पालन पोषण किया जाए।छात्र छात्राओं की शिक्षण संबंधी सभी शुल्क माफ की जाए ।सरकारी बस व ट्रेन में छात्र-छात्राओं का किराया माफ किया जाए, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों व स्टाफ को सरकार द्वारा उचित मानदेय दिया जाए। निजी विद्यालयों की मान्यता प्राप्त करने हेतु मानकों में सारणीकरण किया जाए अथवा पुराने मानकों के अनुसार मान्यता प्रदान की जाए। प्रत्येक तहसील स्तर पर पत्रकारों के लिए मीडिया हाउस का निर्माण कराया जाए, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाये तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकार द्वारा उचित मानदेय दिया जाए। जंगली जानवरों से किसानों की फसल बचाने हेतु वन विभाग अपने जंगलों की बैरिकेटिंग कराए।जंगली जानवरों द्वारा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ घने तारों से बैरिकेटिंग कराई जाए।सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सरकारी महिला महाविद्यालय की स्थापना की जाए। प्रत्येक मंडल स्तर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान कॉलेज की स्थापना की जाए। प्रत्येक जिला स्तर पर सर्व सुविधायुक्त ट्रामा सेंटर एवं कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना की जाए। ग्रामीण अंचल की सड़कों पर क्षमता से अधिक लोड वाहन जैसे मिट्टी भरे डंपरों का चलना बिल्कुल प्रतिबंधित किया जाए। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। पुलिस की ड्यूटी 8 घंटे की जाए तथा उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी की नियुक्ति में बार्डर स्कीम समाप्त करने पर विचार किया जाए। होमगार्ड व पीआरडी जवानों का नियमितीकरण किया जाए। मनरेगा मजदूरी बढ़ाई जाए। आशा बहूओ का मानदेय बढ़ाया जाए। साप्ताहिक अवकाश रविवार को हटाकर शुक्रवार किया जाए ताकि हिंदू अपने धर्म की मान्यता के अनुसार मंदिरों में दर्शन आसानी से कर सके और मुस्लिम धर्म के लोग अपनी जुम्मे की नमाज आसानी से अदा कर सकें। ग्राम पंचायत,बंजर अथवा वन विभाग की भूमि पर कई वर्षों से मकान बनाकर निवासित लोगों के नाम उक्त भूमि का आवंटन कर घरौनी बनाई जाए। आयुष्मान योजना से वंचित 5 यूनिट से नीचे वाले सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाए। किसानों की फसल का समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सी 2 प्लस 50 के आधार पर लागू किया जाए। किसानों का बकाया समस्त कर्ज माफ किया जाए आदि शामिल हैं।इस अवसर पर चेयरमैन श्री यादव के साथ मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष धर्मराज यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष,अंकित यादव व बलवंत सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार,प्रदेश विधि सलाहकार अमरेश कुमार यादव एडवोकेट,प्रदेश प्रवक्ता सतीश कुमार यादव , प्रदेश सलाहकार राम प्रवेश यादव,मातृशक्ति प्रदेश संयोजक नीलम वर्मा,मंडल अध्यक्ष विनय कुमार यादव उर्फ जामवंत, मंडल प्रभारी भानु प्रताप सिंह मंडल सचिव जमुना प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा,मातृशक्ति जिला महासचिव चांदनी बानो,नंदलाल सिंह,पवन कुमार यादव,रामजी दीक्षित,मोहम्मद आमिर,मोहम्मद साबिर,सूरज यादव,सतेंद्र यादव,गोकरन यादव,राम वचन,जगजीवन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button