बाराबंकी
त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्कबाराबंकी के रसौली में फ्लैग मार्च, लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी जिले के रसौली कस्बे में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। चौकी प्रभारी अजहर खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाम 7:30 बजे रसौली चौराहे से बाजार कटरा मोहल्ले तक मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह चंदेल ने लोगों से त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने भाईचारे के साथ रहने का संदेश भी दिया। पुलिस टीम ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस मौके पर सिपाही रणविजय सिंह, निरंजन कुमार, हरिकांत यादव और अंबल सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस की इस पहल का मकसद त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना है।